बीजापुर में रक्षाबंधन की छुट्टी के लिए अपने घर जा रही छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वह अपने परिजन के साथ ग्राम मरामेटा जा रही थी। तभी रात में भैरमगढ़ से 2 किलोमीटर दूर इचामीपारा में रिश्तेदार के यहां रुकी थी। तभी आज सुबह नहाने के दौरान पैर फिसला और वह कुएं में गिर पड़ी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बताया जा रहा है नक्सली इलाका होने के कारण रात में सफर करना ठीक नहीं रहता। इसलिए रात में वे लोग रिश्तेदार के घर रुक गए थे।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
लक्ष्मी पूनम आदर्श कन्या आश्रम इतामपार की छात्रा थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, चार दिनों में दूसरा हादसा है। इससे पहले चेरपाल में समीर की सांप काटने से मौत हो चुकी है।
घटनास्थल से लौटे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा की आश्रम पोटाकेबिनो में लगातार आदिवासी छात्र छात्राओं की मौतें हो रही हैं। लापरवाह और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
प्रशासन और सरकार आदिवासी बच्चों की मौतों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। आदिवासी बच्चों के मौतों को रोकने में सरकार को पहल करनी चाहिए।