मोबाइल की लत कई बार आपके जान के लिए खतरा हो सकती है… ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आया है. जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आए हैं. सांकरा गांव के रहने वाले गौरीशंकर पारा निवासी प्रियांशु साहू (17 वर्ष), 11वीं कक्षा का छात्र, ने अपने परिजनों से नया मोबाइल दिलाने की मांग की. लेकिन, परिजनों ने नहीं दिलाई तो उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस वजह से परिजनों ने किया मना
11वीं के छात्र ने जब मोबाइल की जिद की, तो परिवार ने कहा कि अभी पैसे नहीं है, पैसे खेती के काम में लग चुके हैं. जब फसल कटाई होगा, तो उसे बेचकर जो पैसे आएंगे, उससे नया मोबाइल दिला देंगे. मोबाइल नहीं देने की बात पर नाराज हिमांशु ने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने घर में ही साड़ी की मदद से पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
पुलिस कर रही जांच
इस हादसे ने घर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वही, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिहावा पुलिस पहुंची. पुलिस गहराई से मामले में जांच कर रही है.