भिलाई में तेज रफ्तार हाईवा ने एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और वहां के लोगों ने लड़की का शव सड़क पर रखकर 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया।मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत मोंहदी गांव का है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, जब वो नहीं माने तो तहसीलदार को भी वहां बुलाया गया। सभी अधिकारियों ने मिलकर गुस्साए परिजनों को समझने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। जब गांव वाले इधर उधर भागे तो मौका देखकर पुलिस के अधिकारियों ने खुद बच्ची के शव को वहां से उठाया। डायल 112 में रखकर सुपेला स्थित मॉर्चुरी भेजा। इसके बाद टीम बच्ची के परिजनों को थाने ले जाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025