जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के एक माध्यमिक विद्यालय के छात्र के पिता ने थाना बलरई में शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी है. बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विशुन के रहने वाले सर्वेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र रजनेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला विशुन में ही स्थित स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है छात्र के पिता के अनुसार छात्र पिछले दिनों से बीमार चल रहा है फिर भी वह गत 10 सितंबर को उपरोक्त स्कूल में पढने के लिए गया था.
आरोप लगाते हुए बताया है कि स्कूल में तैनात शिक्षक योगेश कुमार व एक अध्यापिका ने छात्र को जबरन कबड्डी खिलाया, जिससे उसकी कंधे की हड्डी टूट गई. सर्वेश कुमार ने बताया कि घटना के बावजूद अध्यापकों ने उन्हें सूचना नहीं दी और न ही उनके पुत्र को घर आने दिया.
जब छुट्टी हो गई जब छात्र रजनेश रोता घर आया और वह दर्द से परेशान था। छात्र ने घटना के बारे में स्वजनों को बताया तो पिता सर्वेश कुमार स्कूल पहुंचे तो स्कूल बंद हो जाने पर ने बताया उन्होंने योगेश कुमार से फोन पर घटना के बारे में पूछा, तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि तेरे बच्चे का नाम काट दूंगा, जो करना हो कर लेना.
सर्वेश कुमार ने थाना बलरई पुलिस को नामजद तहरीर देकर अध्यापकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कर दी है.जब इस संबंध में बलरई थानाध्यक्ष अमित मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई जाँच की जा रही है जाँच के बाद आवश्यक कार्यवाही के साथ विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा.