उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कॉलेज कैंपस के अंदर 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट की चाकुओं से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गे. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है.
करछना थाना क्षेत्र के लाला का पुरा स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के एक छात्र की विद्यालय के अंदर चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. कक्षा में साथ में पढ़ने वाले दो छात्र उसे लेकर विद्यालय के दूसरे तल पर गए और गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक छात्र की पहचान अवनीश पांडेय के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने कहा कि घटना को अंजाम साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दिया है.
आरोप है कि सुबह करीब 10 बजे अवनीश के दो सहपाठी अभिषेक सोनी और अभय पाठक निवासी माही पीढ़ी करछना के रहने वासे हैं. दोनों आरोपी छात्र उसे बहाने से स्कूल के दूसरे फ्लोर पर बुलाकर ले गए. इसके बाद उसे गिराकर लात घूंसों से पीटा. फिर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों दीवार फांदकरफरारहोगए.
चाकू से गला रेत कर कर दी हत्या
स्कूल परिसर में छात्र की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है. अवनीश पांडेय इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसके दो सहपाठी उसे बहाने से विद्यालय के दूसरे तल पर ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी.
यमुना नगर डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कूल पहंची थी. घटना के बाद आरोपी छात्र और उसके साथी विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर भाग निकले. घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी.