Left Banner
Right Banner

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

राजस्थान के कोटा में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र लकी चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लकी पिछले दो साल से कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बुधवार को जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दोस्तों और पड़ोसियों को शक हुआ। खिड़की से झांककर देखा गया तो वह पंखे से लटका मिला। तुरंत पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और एमबीएस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमरे में बिखरे नोट्स और नीट की कॉपियां

पुलिस को लकी के कमरे से नीट की तैयारी से जुड़े नोट्स मिले हैं। घटनास्थल पर बिखरे नोट्स साफ इशारा कर रहे थे कि वह पढ़ाई के दबाव में था। हालांकि, वह इस साल किसी भी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया था। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली का रहने वाला था लकी

विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि मृतक लकी दिल्ली के रणजीत नगर इलाके का निवासी था। वह 2 साल पहले कोटा आया था ताकि नीट की तैयारी कर सके। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

दोस्त ने दी थी सूचना

बुधवार को दोपहर बाद जब लकी ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त ने शाम को दस्तक दी। दरवाजा अंदर से बंद था और काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

जांच जारी

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पढ़ाई का तनाव और अकेलेपन को वजह माना जा रहा है। कोटा में इस तरह की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। बार-बार ऐसे मामले सामने आने के बाद भी छात्र आत्महत्या की घटनाएं थम नहीं रही हैं।

Advertisements
Advertisement