Vayam Bharat

Kota Suicide: कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, साल की 13वीं घटना

Kota Student Suicide: राजस्थान का कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा से एक और दुखद खबर सामने आई है. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में रहकर NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के कमरे में छात्र मृत पाया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची छात्र को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची तो उसे मृत घोषित किया गया.

Advertisement

मृतक छात्र ऋषित अग्रवाल बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी के लिए भागलपुर से कोटा आया था. गुरुवार को जब बहुत देर तक ऋषित ने दरवाजा नहीं खोला तो साथी छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची को छात्र सुसाइड कर चुका था. आनन-फानन में पुलिस छात्र को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने इसे उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल छात्र के सुसाइड करने की पीछे की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है. परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई है उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस साल में 13वां सुसाइड

कोटा में इस साल की यह 13वीं घटना है. इससे पहले राजस्थान के कोटा शहर में IIT-JEE प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की सुसाइड का मामला सामने आया था. छात्र बिहार के मोतिहारी की रहने वाला था और जेईई की तैयारी के लिए दो साल से महावीर नगर इलाके के सम्राट चौक के पास एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था.

बता दें कि कोटा में जनवरी माह से लेकर अब तक इन 6 महीनों में 11 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है. वहीं, अगर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो 29 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था.

Advertisements