सीधी जिले में आज कहीं बरसों से छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना की मां को लेकर के आंदोलन किया जा रहा है इसी क्रम में उनके द्वारा आज मंगलवार के दिन एक बार फिर से आंदोलन किया गया, उनके द्वारा बताया गया की सीधी जिले में विश्वविद्यालय नहीं है जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है.
सीधी जिले में विश्वविद्यालय नहीं है जिस पूरे मामले को लेकर के छात्र नेताओं के द्वारा सीधी जिले के वीथिका भवन में आज मंगलवार के दिन धरना दिया गया उनके द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि पूर्व में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र दिया गया लेकिन आज दिनांक तक छात्रों की मांग पूरा नहीं हुई उनके द्वारा बताया गया कि जो आर्थिक कमजोरी वाले छात्र हैं वह अपनी ऊंची पढ़ाई नहीं कर पाए क्योंकि अन्य शहरों में जाना पड़ता है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस बात को लेकर के उनके द्वारा आंदोलन किया गया है और विश्वविद्यालय की मांग रखी गई है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां छात्रों के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापित नहीं होगा तो आंदोलन इसी प्रकार से निरंतर जारी रहेगा जिस बात को लेकर उन्होंने आंदोलन किया और नारेबाजी की है.