Vayam Bharat

अल्मोड़ा में छात्रों का आक्रोश जारी, एसएसजे विश्वविद्यालय में फिर हंगामा

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पांच दिनों की बंदी और दीपावली की छुट्टियों के बाद जैसे ही आज विश्वविद्यालय खुला, आक्रोशित छात्रों ने कुलपति सतपाल सिंह का घेराव किया.

Advertisement

इस दौरान छात्रों ने तीखी बहस की और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अपने तेवर दिखाए. हालात की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. छात्रों का कहना है कि धामी सरकार जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव नहीं करा रही है.

छात्र नेताओं का आरोप है कि सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर, कुलपति सतपाल सिंह ने बताया कि एक छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चुनाव कराने का निर्देश मिलते ही चुनाव कराए जाएंगे.

पिछले सप्ताह का विरोध प्रदर्शन और बढ़ता तनाव

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव न कराने की घोषणा के बाद छात्रों ने 25 अक्तूबर को अल्मोड़ा में उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के छत पर चढ़कर विरोध जताया. भारी विरोध के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच दिनों का अवकाश घोषित कर दिया था. इसके बाद 28 अक्तूबर को एक घटना में टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए थे.

छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisements