Left Banner
Right Banner

ABVV वर्कशॉप में कुलपतियों से नाराज़ छात्र, समस्याएं न सुनने का आरोप..

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपतियों की कार्यशाला विवादों में घिर गई। छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा सचिव एस. भारतीदासन से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का ज्ञापन सौंपा।

27 जून को आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के 10 शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद थे। छात्रों ने कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी पर आरोप लगाया कि वे छात्रों की समस्याएं सुनने से मना करते हैं। आज मेहमानों के सामने बातचीत का दिखावा कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के सचिव सूरज सिंह राजपूत ने शिक्षा सचिव के सामने कई मुद्दे उठाए। इनमें कक्षाओं के नियमित संचालन में लापरवाही, निर्माण कार्यों में अनियमितता, वित्तीय गड़बड़ी और भर्ती प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन शामिल है। उन्होंने कुलपति के पूरे कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच और नियमित कुलसचिव की नियुक्ति की मांग की।

छात्रों की शिकायत गंभीरता से सुना

शिक्षा सचिव ने छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आवश्यक जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नीरज यादव, सौरभ दुबे, अखिल शर्मा, स्वप्निल, आयुष खांडेकर, मौर्य प्रताप, राहुल कौशिक, अभिषेक और आशु सहित कई छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement