कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों का शादी पार्टियों में घुसकर खाना खाना आम बात है. हॉस्टल के खाने से तंग आकर छात्र अक्सर ही मजे- मजे में ऐसा करते हैं. कई बार वे पकड़े जाते हैं तो समारोह से बाहर कर दिए जाते हैं तो कई बार बवाल ही हो जाता है. हाल में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इसी से जुड़ी दिलचस्प और चिंताजनक घटना घटी.
यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री में खाना खाने पहुंचे. हालांकि, जब बारातियों ने उन्हें पहचाना, तो उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि इसके बाद छात्रों ने भी बम और गोलियों से हमला कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद, लखनऊ विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों ने मौके पर पहुंचकर बारातियों के साथ मारपीट की.घटना इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.बारातियों का आरोप है कि कई छात्र फ्री में खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान मना करने पर उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी जिसके बाद कई छात्रों ने बम और गोली भी चलायी.
बिन बुलाए शादी समारोह में खाना खाने पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय हॉस्टल के छात्रों ने बारातियों को पीटा विश्विद्यालय के पास मौजूद रामाधीन सिंह कॉलेज में आई थी बारात pic.twitter.com/XZVXqTcSZB
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) December 3, 2024
एसीपी नॉर्थ जोन नेहा त्रिपाठी के मुताबिक़ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे जिसके बाद बारातियों से उनका विवाद हो गया. इस दौरान उनकी आपस में मारपीट हुई. हालांकि मामले को सुलझा दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.