ताला तोड़कर रविशंकर यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में घुसे स्टूडेंट्स:एग्जाम टाइम बदलने को लेकर NSUI का PRSU में प्रदर्शन

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने सोमवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को प्रशासनिक भवन के भीतर घुसने से रोकने के लिए मेन गेट पर ताला लगा दिया। जिसके चलते छात्र उग्र हो गए और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। वहीं गेट पर लगे ताले को भी तोड़ दिया।

Advertisement

NSUI ने की परीक्षा समय में बदलाव की मांग

दरअसल, जून से विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा स्टार्ट होने वाली है। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा का समय सुबह सात बजे से तय किया गया है। इसी बात को लेकर विवाद है। छात्रों का कहना है कि लंबी दूरी तय करके आने वाले छात्रों के लिए सुबह परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना कठिन है। समय में बदलाव की मांग लेकर छात्र कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे।

कुलपति नहीं मिले तो भड़क गए छात्र

लेकिन कुलपति मिले नहीं। इसके अलावा छात्रों को प्रशासनिक भवन के भीतर भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेन गेट पर ताला देखकर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद भी ताला नहीं खुला तो पत्थर उठाकर ताला तोड़ दिया। इसके बाद कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल ने छात्रों की बात सुनी और ज्ञापन लिया।

सेंटर संबंधित जानकारी भी स्पष्ट करने की मांग

NSUI SM के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मेन गेट पर घंटों रोके रखा। जिसके चलते आक्रोश बढ़ा। वहीं अभी जो व्यवस्था बनाई गई है, उसके मुताबिक छात्रों को सुबह 6:30 बजे तक सेंटर पहुंचना पड़ेगा। इतनी सुबह परिवहन उपलब्ध नहीं होता। न ही तैयारी का समय मिल पाता है।

इस संबंध में पहले भी मांग रखी गई थी, लेकिन प्रशासन ने नजरअंदाज किया। लहरे ने बताया ज्ञापन में परीक्षा समय में संशोधन के साथ-साथ छात्रों को रोल नंबर और सेंटर संबंधित जानकारी समय पर और स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है। हालांकि, लहरे का कहना है कि कमेटी बनाकर मामले में जल्द फैसला करने का आश्वासन कुलसचिव पटेल ने दिया है।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल प्रदर्शन में उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, जिला महासचिव रजत ठाकुर, उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, हिमांशु तांडी, मनीष बांधे, विनय साहू, तिरुपति राव, आशीष पांडे, असलान शेख, लक्की सारथी सहित अनेक NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements