वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, जानिए पूरा मामला

वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज परिसर में मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा, शुक्रवार को जुमे के दिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान करीब 500 से ज्यादा छात्र भगवा झंडा लेकर कॉलेज पहुंच गए, कालेज परिसर में नमाज पढ़ने वालों का विरोध करने लगें, इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। जिसको देखते हुए कालेज का गेट बंद करना पड़ा, छात्रों ने पुलिस के जीप पर हंगामा करने लगें, छात्रों एवं पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, लेकिन छात्रों को कैंपस में घुसने से पहले पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने लाठी फटकार कर छात्रों को खदेड़ा. जिसको देखते हुए पुलिस कर्मी मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की दुकानें बंद करा दी गई हैं.

Advertisement

यूपी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष सिंह लड्डू ने कहा कि आज हम लोग इस बात पर प्रदर्शन कर रहे हैं कि, कोई भी नमाजी नमाज पढ़ने अंदर जाता है तो उसका उग्र प्रदर्शन होगा. जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा, हमारी मांग है कि एक भी नमाजी अंदर न जाएं, उन्होंने आगे कहा कि यहां पर पहले कुछ भी नहीं था, जबरदस्ती बाउंड्री कर मस्जिद का रूप दे दिया गया है, जिसका बिजली भी काट दिया गया है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द बाउंड्री हटाकर सब कुछ वहां से हटा दिया जाए. छात्रों ने कहा कि हम लोग परिसर को हटाने के लिए सक्षम है, अगर पुलिस प्रशासन नहीं हटवाती है तो उग्र आंदोलन होगा उसकी पूरी की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

कैंट एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि उदय प्रताप कॉलेज पर वकीलों एवं छात्रों का एक समूह आ गया था. जो विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर रहे थे. जिसको लेकर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस फोर्स एवं पीएसी लगाई गई है, जो ज्यादा उग्र हो गए थे जो विधिक विरोध कार्य कर रहे थे उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.

सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी. हाल में इसका लेटर फिर से वायरल हुआ था. तब से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि बाद में सुन्नी बोर्ड ने लेटर जारी कर स्पष्ट कर दिया कि, इस जमीन से हमारा कोई लेना देना नहीं.

Advertisements