Uttar Pradesh: जसवंतनगर के ग्राम कैस्त स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सरकार की ओर से 1200 रुपए दिए गए हैं, लेकिन माता-पिता का कहना है कि इस राशि से बच्चों की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही हैं, उनका कहना है कि बच्चों के लिए ड्रेस, जूते, मौजे और स्वेटर जैसी जरूरी सामग्री खरीदने में यह पैसे अपर्याप्त हैं.
1200 नहीं 3000 मिलने चाहिए
कक्षा दो की छात्रा अंशिका की मां बिंदू देवी ने बताया कि, उन्हें सरकार द्वारा दिए गए 1200 रुपए तो मिले, लेकिन इन पैसों से उनकी बेटी के लिए ड्रेस, जूते, मौजे और स्वेटर नहीं खरीदे जा सकते, इन सभी चीजों के लिए कम से कम 3000 रुपए की जरूरत है ताकि बच्चों की आवश्यकताएं पूरी हो सकें.
सरकार से प्राप्त राशि से नहीं हो पा रही ज़रूरते पूरी
कक्षा चार के छात्र अनुज के पिता टीपू ने बताया कि स्वेटर खरीद लिया, लेकिन सर्दी अभी नहीं आई है, जिससे बच्चा स्वेटर नहीं पहनता, उनका कहना था कि सरकार को यह राशि बढ़ानी चाहिए ताकि, बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके. टीपू ने बताया कि उन्हें अपने बेटे के लिए ड्रेस, जूते, मौजे और स्वेटर खरीदने के लिए कम से कम 2500 रुपए की जरूरत है.
अभिभावकों की सरकार से अपील
कक्षा दो के छात्र मोहित की दादी ने भी अपनी परेशानियों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि मोहित को 1200 रुपए तो मिले, लेकिन आजकल की महंगाई में इस राशि से बच्चे के लिए ड्रेस, जूते और स्वेटर खरीदना संभव नहीं है, मोहित की दादी ने बताया कि, उन्हें अपने पोते के लिए इन सभी सामानों को खरीदने के लिए कम से कम 3500 रुपए की आवश्यकता है. माता-पिता की यह शिकायत है कि सरकार को बच्चों की जरूरतों के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाना चाहिए, ताकि वे अपने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की अन्य जरूरी चीजों के साथ-साथ उचित पोशाक भी खरीद सकें.