कोटा में राजकीय महाविद्यालय कोटा के छात्र-छात्राओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। कॉलेज के छात्र छात्राएं हेलमेट पहनकर और छाता लेकर कॉलेज पहुंचे। छात्र नेता हेमंत मीणा की अगुवाई में सहायक निदेशक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा को सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
छात्रों ने पीडब्लूडी के अलावा सरकारी स्तर पर उच्च अधिकारियों की कमेटी बनाकर कॉलेज की बिल्डिंग की जांच करवाने की मांग की। जांच नहीं होने तक कॉलेज में छुट्टी रखने की मांग की।
कॉलेज की बिल्डिंग 100 साल पुरानी छात्र नेता हेमंत मीणा ने बताया कि कॉलेज की बिल्डिंग 100 साल पुरानी है। वर्तमान में कई जगहों से जर्जर हो चुकी है। झालावाड़ के स्कूल में हुई घटना के बाद राजकीय महाविद्यालय कोटा में पढ़ाने वाले शिक्षक व पढ़ने वाले विद्यार्थियों में डर बना हुआ है। कक्षा कक्ष ,लैब ,स्टाफ रूम से प्लास्टर गिरता है। पानी की बरसात होती है। कई छतों के तो आरसीसी के जंग लगे सरिए से सीमेंट के टुकड़े गिरने लगते है। इसलिए आज हेलमेट पहनकर कॉलेज आए है।