पायलट ट्रेनिंग के लिए छात्रों को मिलेंगे 15 लाख:अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में फैसला; गिरौदपुरी विकास के लिए 2 करोड़ जारी

जांजगीर चांपा जिले में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्राधिकरण के पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर को अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपए किया गया है। बाबा गुरु घासीदास की तपोस्थली गिरौदपुरी के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। हर साल 5 छात्रों को पायलट प्रशिक्षण के लिए प्रति छात्र 15 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। जैत खंभ निर्माण के लिए अब लकड़ी या सीमेंट का विकल्प समाज की इच्छानुसार खुला रखा जाएगा।

पलायन के मुद्दे पर बोले उप मुख्यमंत्री

क्षेत्र में पलायन के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कई प्रयास किए गए हैं। कुछ लोग शौकिया भी पलायन करते हैं और खेती-बाड़ी छोड़कर बारिश से पहले बाहर चले जाते हैं।

प्रदेश की सड़कों की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पांच सालों में सड़कों पर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार को अभी मात्र डेढ़ साल हुआ है। उप मुख्यमंत्री अरुण साहू के पास लोक निर्माण विभाग है और वे लगातार सुधार कार्यों में संलग्न हैं।

बिजली बिल हाफ योजना पर बोले साव

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के विरोध पर कहा कि हम हाफ बिजली से मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहे हैं। केंद्र की सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है और राज्य सरकार ने इसके लिए 30 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी है।

कुल 90 हजार रुपए की सब्सिडी के साथ लोग सौर ऊर्जा को अपना सकते हैं। बैंक से आसान किस्तों में इसे लागू करने की योजना पर भी काम हो रहा है। गरीबों को अब मुफ्त बिजली की ओर ले जाया जा रहा है।

बता दें कि जांजगीर को अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र होने के कारण बैठक स्थल के रूप में चुना गया था। इसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खुशवंत साहब, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष और सीनियर अधिकारी शामिल हुए।

 

Advertisements