Vayam Bharat

जैविक खेती की सफलता की कहानी: गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर की दिव्या वर्मा बनेंगी विशेष अतिथि..

बिलासपुर जिले के मल्हार नगर पंचायत की महिला किसान दिव्या वर्मा ने बड़ी सफलता पाई है. उनके पति जदुनंदन वर्मा भी उनके साथ मिलकर काम करते हैं. दोनों ने जैविक खेती को अपनाया. वे धान, सब्जी, फल और भाजी की खेती पूरी तरह जैविक तरीके से करते हैं. दिव्या वर्मा ने रासायनिक खेती छोड़ दी. उन्होंने जैविक खेती शुरू की. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ी. पर्यावरण को भी नुकसान नहीं हुआ. उनके उत्पाद स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं. बाजार में इनकी बहुत मांग है.

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली बुलावा

दिव्या और उनके काम को पूरे देश में सराहा गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 50 प्रेरणादायक किसानों में उनका नाम आया. अब उन्हें और उनके पति को 26 जनवरी 2025 को दिल्ली बुलाया गया है. वे गणतंत्र दिवस समारोह में खास मेहमान बनेंगी.

दूसरों के लिए बनीं प्रेरणा

दिव्या की सफलता से गांव के लोग भी प्रेरित हुए हैं. अब कई किसान जैविक खेती करना चाहते हैं. उनकी खेती ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया. उन्होंने साबित किया कि मेहनत और सही सोच से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. दिव्या और जदुनंदन वर्मा का ये सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है

Advertisements