पेंड्रारोड में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन, विभिन्न प्रकरणों का निराकरण

GPM: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में पेंड्रारोड व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

Advertisement

पारिवारिक विवादों में सुलह, दंपत्तियों को मिला नया जीवन
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल के न्यायालय में हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तीन प्रकरणों में पक्षकारों के बीच समझौता कराया गया. न्यायाधीश ने पारिवारिक महत्व को समझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ जीवन शुरू करने के लिए प्रेरित किया. परिणामस्वरूप, तीनों दंपत्ति अपने बच्चों के साथ दांपत्य जीवन जीने के लिए सहमत हुए.

विभिन्न प्रकरणों का त्वरित निराकरण
लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 5, निष्पादन और सिविल प्रकरणों के 7, तथा क्रिमिनल प्रकरणों के 2 मामलों का निपटारा किया गया.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश बाबू साहू के न्यायालय में 394 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें सिविल प्रकरण (3), धारा-125 दं.प्र.सं. के तहत 2, परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत 1, ट्रैफिक चालान के 362, आबकारी अधिनियम के 9, और क्रिमिनल प्रकरणों के 17 मामले शामिल थे.

न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुमारी सीमा जगदत्वा के न्यायालय में कुल 633 प्रकरणों का निपटारा किया गया, जिसमें धारा-125 दं.प्र.सं. के 2, परक्राम्य लिखत अधिनियम के 1, ट्रैफिक चालान के 202, और क्रिमिनल प्रकरणों के 17 मामले शामिल थे.
विधिक जागरूकता और अतिरिक्त सुविधाएं

लोक अदालत में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने पक्षकारों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कानून की जानकारी दी गई. इसके साथ ही, अनि समन यंत्र के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया.क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने शिविर लगाकर वाहनों के लिए HSRP नंबर प्लेट लगाने और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पंजीयन की सुविधा प्रदान की.

लोक अदालत में ज्योति अग्रवाल (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), एकता अग्रवाल (द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), महेश बाबू साहू (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), कुमारी सीमा जगदत्वा (न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी), व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, और पैरालीगल वालंटियर्स उपस्थित रहे.

 

Advertisements