आम खाने को लेकर हुआ ऐसा खतरनाक विवाद, बेटे ने कर दी पिता की हत्या

सागर : जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूंरास में बेटे ने सिर पर लाठी मारकर पिता की हत्या कर दी. वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा विवाद खाना खाते समय आम नहीं देने पर हुआ. मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के गेहूं रास गांव का है, जहां रामबाबू यादव दशहरी आम लेकर घर पहुंचा था, लेकिन अचानक कोई काम आ जाने की वजह से वह आम घर पर ही रख के चला गया और काफ़ी देर बाद घर वापस लौटा और खाना खाने के लिए बैठ गया, खाने की थाली में जब आम नहीं मिला और मां से पूछा कि जो वह आम लेकर आया था. वह कहां है तो उसकी मां ने कहा कि उसके 6 साल के बेटे ऋषि ने खा लिए, यह सुनते ही वह गुस्से में तमतमा उठा, उसने खाने की थाली फेंक दी. बेटे को बुलाने लगा, बेटा जैसे ही पिता के पास पहुंचा, तो वह उसे मारने लगा, नाती को रोता देख उसके दादा बचाने के लिए पहुंचे तो गुस्से में लाल बेटे रामबाबू यादव ने अपने 60 साल के पिता हरिनारायण को भी नहीं बक्शा. उसने लाठी से अपने पिता के सर पर ही हमला कर दिया.

सर में लाठी लगते ही उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जैसीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बुजुर्ग पिता के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है.

Advertisements