सास-बहू का ऐसा कारनामा, जिसने सुना हो गया हैरान; अब बिहार पुलिस कर रही जांच

आम तौर पर सास-बहू की बहुत कहानियां होती हैं. फिल्मों, सीरियल में भी सास-बहू के कई किस्से देखने, सुनने को मिलते हैं. ज्यादातर में सास और बहू के बीच ट्यूनिंग को लेकर विवाद देखने को मिलता है, लेकिन बिहार में सास-बहू की ऐसी जोड़ी की खबर सामने आई है, जिनके कारनामे जानकर आम लोग के साथ-साथ पुलिस भी हैरान है. दरअसल, यह सास-बहू मिलकर लोगों को झांसा देती थीं और मौका मिलने पर हाथ साफ कर देती थीं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के वार्ड नंबर-13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी ने भभुआ थाने में एक आवेदन दिया था. अपने आवेदन में बिंदु देवी ने बताया था कि भभुआ एकता चौक से ई-रिक्शा से घर जाने के क्रम में उनके सोने-चांदी के गहने की चोरी हो गए. एसपी के निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई.

CCTV में कैद हुई घटना

पुलिस ने जब इस केस की जांच शुरू की और CCTV की मदद तो ई-रिक्शा चालक की सहायता से एक महिला और उसकी बहू को हिरासत में ले लिया. हिरासत में ली गई महिला का नाम जीरामुनि देवी बताया जा रहा है, जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सेठ की पत्नी है. वहीं एक अन्य महिला का नाम ज्योति देवी बताया जा रहा है. जीरामुनि देवी सास है, जबकि ज्योति देवी उसकी बहू है.

दोनों महिलाओं के पास क्या-क्या मिला?

जांच के क्रम में महिला के घर जब पुलिस ने छापामारी की तो उसके पास से 100 ग्राम से भी ज्यादा के सोने का आभूषण और करीब तीन किलो 200 ग्राम चांदी बरामद किया गया. सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपए और चांदी की कीमत करीब सवा तीन लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 41,866 रुपए नकद और विदेश मुद्रा भी बरामद की.

मिली जानकारी के अनुसार, सास-बहू की यह जोड़ी बहुत ही चालाकी से लोगों को झांसा देकर गहने और अन्य सामान की चोरी करती थी. इस मामले में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि ये महिलाएं चौक-चौराहे या अन्य ज्वेलरी शॉप की दुकान में गहनें बेच देती थीं. जिन दुकान पर गहनें बेचे गए हैं, उनको भी बुलाया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

Advertisements