पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भव्य शादी समारोह हुआ. ये शादी इतनी हाई-प्रोफाइल हुई कि लोगों को अंबानी परिवार की शादी याद आ गई. ये बीरभूम के व्यवसायी तुलु मंडल की बेटी की शादी थी, जिसका बजट करोड़ों रुपये होने का अनुमान है.
शाही शादी समारोह में फिल्म जगत के सितारे भी शामिल हुए. विवाह में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान और बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के अलावा टॉलीवुड सितारे अंकुश हाजरा, सुमित गांगुली और दर्शन बानिक भी इस भव्य शादी समारोह का हिस्सा रहे. अंकुश हाजरा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता, ये एक प्रोफेशनल ट्रिप है.
बंगाल में शादी को लेकर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में वामदलों और बीजेपी ने बिजनेसमैन पर आरोप लगाया है कि वो TMC के नेता हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने ऐसे आयोजन के लिए पैसा कहां से आया, इस पर सवाल उठाया है. हालांकि प्रदेश के कई राजनीतिक नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से कतरा रहे हैं और खुद को इस मसले से बचाते नजर आ रहे हैं.
बीरभूम के बीजेपी नेता ध्रुबा साहा ने कहा कि सलमान खान के भाई को पहली बार बीरभूम में एक शादी में शामिल होते देख मैं हैरान हूं. यह आश्चर्यजनक है कि इतने हाई-प्रोफाइल मेहमान एक स्थानीय शादी में शामिल हो रहे हैं. मुझे संदेह है कि इस शादी में बेहिसाब पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी तुलु मंडल के टीएमसी पार्टी से संबंधों के बारे में जानते हैं.
वहीं CPIM के जिला सचिव गौतम घोष ने तुलु मंडल की आय के स्रोत पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस को यह सवाल करना चाहिए कि वह इतनी महंगी शादी का खर्च कैसे उठा सकता है, यदि वह टीएमसी से जुड़ा नहीं है, तो फिर वह इतनी फिजूलखर्ची कैसे कर सकते हैं?
गाय तस्करी मामले में केस दर्ज है
बिजनेसमैन तुलु मंडल को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बीरभूम प्रमुख अनुब्रत मंडल का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. वो एक पत्थर व्यापारी है. बिजनेसमैन पर गाय की तस्करी मामले में केस दर्ज है. अगस्त 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके आवास पर छापा मारा था और उन्हें पिछले साल नवंबर में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था.