‘ऐसी गलती अब नहीं होगी…’ जदयू सांसद ने पत्रकारों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, गुर्गों के साथ मिलकर की थी पिटाई..

भागलपुर में जदयू सांसद की गुंडागर्दी और पत्रकारों की पिटाई के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पत्रकारों और सांसद के बीच आरपार की लड़ाई में सांसद अजय मंडल ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी मांग ली है. सांसद ने कहा- आइंदा ऐसनो नय होतै, हम्मे वचन दै छियों यानी आगे से ऐसा नहीं होगा मैं वचन देता हूं. पत्रकारों को पीटने के बाद गालीबाज जदयू सांसद अजय मंडल बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.

सांसद देर रात अस्पताल पहुंचे, जहां जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद थे. सबके सामने सांसद अजय मंडल ने घायल पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित से हाथ जोड़कर माफी मांगी. अस्पताल में भर्ती पीड़ित पत्रकार कुणाल शेखर ने सांसद अजय मंडल से बार-बार एक ही सवाल किया मेरी क्या गलती थी, जो मुझे आतंकवादियों की तरह पीटा गया. इस बात पर सांसद शर्मिंदगी महसूस करते हुए पत्रकार का हाथ पकड़ कर उनसे माफी मांगते दिखे.

‘पत्रकारों की नहीं थी गलती’

अस्पताल में मौजूद अन्य पत्रकारों ने जब सांसद से पिटाई के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंनें कहा कि बॉडीगार्ड ने ही कुकर्म किया था. पत्रकारों की गलती नहीं थी. जबकि सांसद ने घटना के बाद दिए बयान और FIR में लिखा था कि पत्रकारों ने मेरे बॉडीगार्ड से मारपीट की थी. हथियार छीनने का प्रयास किया था. हालांकि, अब उनका बयान बदल गया है. बता दें कि सांसद अजय मंडल ने 29 जनवरी को हवाई अड्डा गेट पर पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित की अपने गुर्गों के साथ मिलकर पिटाई की थी.

सांसद ने पत्रकारों से मांगी माफी

साथ ही पत्रकारों के साथ गाली गलौज भी की थी. इस घटना के बाद से ही पत्रकारों में आक्रोश था. 29 जनवरी की सुबह घटी इस घटना के बाद से ही लगातार सांसद के खिलाफ विरोध तेज हो गया था. पत्रकारों ने इस संबंध में कई बैठक की थी और वह बड़े आंदोलन के मूड में थे. पत्रकारों के साथ ही कई सामाजिक संगठनों और लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश था. पत्रकारों ने आंदोलन की रणनीति बनाई उसके 4 घंटे के बाद ही सांसद ने माफी मांगी. साथ ही पत्रकारों को बेहतर इलाज कराने का भी आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement