पत्नी की हत्या का ऐसा प्लान… 2 महिलाओं को दी हत्या की सुपारी, पंजाब से बुलवाए शूटर्स; गला रेतकर मारा

नवी मुंबई के उलवे इलाके में एक महिला की मेडिकल शॉप में गला रेतकर हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने महिला के पति सहित सुपारी कांड में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दो हमलावर अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें पंजाब सहित अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं.

Advertisement

घटना सोमवार 19 मई की रात की है, जब नवी मुंबई के उलवे सेक्टर 5 स्थित एक मेडिकल शॉप में काम कर रही महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 35 वर्षीय पूजा ठाकुर के रूप में हुई है. शुरूआत में महिला के पति ने पुलिस को सूचना दी थी और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पति के बयानों में बार-बार विरोधाभास नजर आया. इसके बाद गहन पूछताछ में पति पंकज ठाकुर (38) टूट गया और उसने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली. पुलिस के मुताबिक, पंकज ने अपनी पत्नी से व्यवसाय के लिए बड़ी रकम ली थी, जिसे वह लौटाने में असमर्थ था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और पत्नी तलाक की मांग भी कर रही थी.

दो महिलाओं को दी थी सुपारी

हत्या की साजिश रचने के बाद पंकज ने अपनी दो परिचित महिलाओं किरण सिंह (40) और रजनीत कौर (36) के माध्यम से पंजाब के दो शार्प शूटरों को सुपारी दी. इन महिलाओं ने हत्यारों को उलवे बुलाया तक पहुंचाया. वारदात के दिन दोनों हमलावर मेडिकल शॉप में घुसकर पूजा की बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गए.

नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पंकज ठाकुर, किरण सिंह और रजनीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए गए हैं, जिससे साजिश की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस पंजाब से आए दोनों हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर नवी मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है.

हत्या के बाद उठ रहे कई सवाल

नवी मुंबई पुलिस उपायुक्त मिलिंद भारंबे ने कहा कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या है. आरोपी पति ने पैसों के विवाद को लेकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. हमने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और फरार हत्यारों की तलाश जारी है. फिलहाल यह मामला नवी मुंबई में सनसनी का विषय बना हुआ है. सवाल यह है कि क्या आर्थिक विवाद के कारण रिश्तों में इतना जहर घुल सकता है कि एक पति अपनी ही पत्नी की हत्या की सुपारी दे?

Advertisements