साल का तीसरा दिन है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे में लिपटी रही. जनवरी की शुरुआत होते ही दिल्ली में कोहरे का कहर शुरू हो गया लेकिन आज यानी 3 जनवरी को सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला. आलम ये रहा कि सड़कें, पेड़-पौधे सब गुम हो गए हैं. सामने चलती गाड़ी को देख पाना भी मुश्किल हो गया. हाईवे जैसे इलाकों में बहुत घना कोहरा रहा. हालांकि रिहाइशी इलाकों में मामूली राहत देखी गई. कोहरा इतना रहा कि सड़क पर आ रहे मोड़ का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो गया. सुबह के 9 बजे के आसपास भी हालात ऐसे थे कि लोगों को गाड़ी चलाने के लिए इमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: Dense fog engulfs the national capital as cold wave grips the city.
(Visuals from Shankar Road) pic.twitter.com/ztaJpxrwwT
— ANI (@ANI) January 3, 2025
100 से ज्यादा फ्लाइट लेट, 24 ट्रेनें भी हुईं धीमी
कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण दृश्यता कम रही. अधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है लेकिन अब तक कोई मार्ग परिवर्तन नहीं हुआ है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि यात्री अपनी यात्रा के संबंध में एयरलाइन से जानकारी लेते रहें.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बेहद घना कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर ठंड का अनुमान है. विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.
#WATCH | Delhi: Dense fog engulfs the national capital as cold wave grips the city.
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/ePXNPWLPGO
— ANI (@ANI) January 3, 2025
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है.