Vayam Bharat

विपक्ष ने शुरू किया खुद का सदन, 5 महीने में हुई ऐसी नेतागिरी कि देखकर नेता चौंके

जबलपुर : शहर में बीते 5 महीने से नगर निगम में सदन की बैठक नहीं हुई है. शहर विकास से जुड़ी हुई हर छोटी बात इस बैठक में उठाई जाती है इसलिए ये बेहद अहम होती है. इसके साथ ही विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों की समस्याओं पर यहां चर्चा होती है. यह बैठक हर तीन माह में करना जरूरी होता है लेकिन जब जबलपुर में बीते 5 माह से नगर निगम के सदन का सत्र नहीं बुलाया गया तो कांग्रेस ने अनोखे तरीके विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

विरोध में समानांतर सदन लगाया

जबलपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम के सामने ही एक समानांतर सदन लगाया. इसमें कांग्रेस के ही पार्षद नगर निगम अध्यक्ष, महापौर और विपक्ष बनकर बैठे और सदन की कार्यवाही की. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा, ” हम जनहित के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिसकी सत्ता इस समय जबलपुर नगर निगम में है वह नहीं चाहते कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो. क्योंकि जबलपुर शहर में विकास के काम ठप्प पड़े हुए हैं.” अमरीश मिश्रा का आरोप है कि महापौर और नगर निगम के अध्यक्ष जवाब देने से बच रहे हैं इसलिए वे नगर निगम सदन की बैठक नहीं बुलाना चाह रहे.

महापौर बोले सदन की बैठक 2 दिसंबर को

कांग्रेस के इस आंदोलन पर प्रतिक्रिय देते हुए जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने कहा, ” पहले से ही तय था कि दिसंबर में शीतकालीन सत्र की बैठक बुलाई जाएगी. 2 दिसंबर को सदन की बैठक होगी.” वहीं अमरीश मिश्रा ने घोषणा की कि यदि नगर निगम का सत्र नहीं बुलाया जाता है तो वह शहर के हर मुख्य चौराहे पर समानांतर सदन चलाकर भाजपा सरकार की नाकामी बताएंगे.

 

Advertisements