Vayam Bharat

Olympic 2024: चीनी एथलीट की राइफल पर लगे थे ऐसे स्टीकर, तेजी से वायरल हुई तस्वीर

इस समय जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

वहीं खेल के बीच कई चीजें वायरल हुईं जैसे तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने धमाल मचा दिया. वे बॉलीवुड हीरो की तरह बिना किसी प्रोटेक्शन के आए, निशाना साधा और सिल्वर मेडल जीतकर सबके दिल में जगह बना ली. इसके अलावा गोल्ड मेडल जीतते ही चीन की एथलीट को मिला मैरिज प्रपोजल भी खूब चर्चा में आया. इसी तरह अब एक शूटर की क्यूट राइफल चर्चा में हैं.

खेल के इतने बड़े महाकुंभ में किसी राइफल का क्यूट होना सुनकर ही अजीब लगता है.दरअसल, चीनी राइफल शूटर झांग कियोनग्यू ने पेरिस ओलंपिक 2024 में न केवल अपनी बड़ी उपलब्धि के लिए बल्कि अपनी राइफल पर ‘प्यारे’ हैलो किट्टी स्टिकर के लिए भी सुर्खियां बटोरीं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

झांग ने पिछले हफ्ते महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता. इसके साथ ही, चीन ने रियो 2016 ओलंपिक के बाद इस स्पर्धा में अपना पहला पदक जीता है. एक तरफ जहां लोगों ने झांग की जीत के लिए उनकी सराहना की वहीं कई लोगों का ध्यान उनकी हैलो किटी स्टीकर्स से सजी धजी राइफल पर गया. ट्विटर पर उनकी अनोखी राइफल की ढेरों तस्वीरें वायरल हुईं.

 

जान लें कि हैलो किट्टी एक काल्पनिक कैरेक्टर है जो एक मादा मानवरूपी सफेद जापानी बॉबटेल बिल्ली. इस किट्टी के ढेरों स्टीकर झांग की राइफल पर सजे दिखे. ट्विटर पर इसे लेकर खूब बात हुई. एक ने कहा- इतनी बड़ी खिलाड़ो को भी ये क्यूट चीजें पसंद हैं. एक अन्य ने कहा- इतने बड़े मंच पर भी अपनी राइफल को ऐसे सजाकर लाने में झांग ने जरा संकोच नहीं किया, कितनी बिंदास है.

बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.

Advertisements