चरित्र पर शक की ऐसी सजा, गले पर टांगिया से वार, पत्नी ने ली पति की जान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में अपने पति की टांगिया मारकर पत्नी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है..हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला खुद थाने पहुंच अपने आप को पुलिस के हवाले किया है.

Advertisement

पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है यहां एक पत्नी ने चरित्र शंका से परेशान होकर अपने पति की हत्या कर दी, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरवाही के बघर्रा गांव के ललमटियाटोला में रहने वाले घोरेलाल पुरी और उसकी पत्नी वेदकुंवर पुरी का अक्सर विवाद होते रहता था.

पति घोरेलाल अपनी पत्नी वेदकुंवर के चरित्र पर शंका करता था और चरित्र शंका को लेकर उसकी पत्नी परेशान रहती थी, घटना के दिन पड़ोसी धनीराम के घर छठी का कार्यक्रम हो रहा था. इस कार्यक्रम में दोनों पति-पत्नी शामिल हुए और जब घर वापस आए तो दोनो के बीच फिर एक बार जमकर विवाद होने लगा.

धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ पत्नी वेदकुंवर के संबंध होने को घोरे लाल शक करने लगा, विवाद के बाद जब पति घोरेलाल कमरे में जाकर सो गया, इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने घर में रखे टांगिया से पति घोरेलाल के गले में दो बार वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी पत्नी
थाने पहुंची और पति घोरेलाल की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल किया। फिलहाल मरवाही पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisements