स्कूल में 10वीं की छात्रा की अचानक मौत, माता-पिता ने टीचर्स पर लगाए गंभीर आरोप

तेलंगाना में जिला महबूबनगर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां 10वीं कक्षा में पढ़ रही एक बच्ची की मौत से सब हैरान हैं. स्कूल के टीचर्स का कहना है कि बच्ची को क्लासरूम में फंदे से लटका हुआ पाया गया है. बता दें कि अराध्या बालंगर मंडल के बीसी गुरुकुल स्कूल में पढ़ रही थीं.

Advertisement

माता पिता का स्कूल पर गंभीर आरोप

छात्रा के माता-पिता का कहना है कि उन्हें पहले स्कूल द्वारा यह बताया गया कि उनकी बेटी को मिर्गी का दौरा पड़ा था. जब माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो उन्हें यह भयावह जानकारी मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और उसे फंदे से लटका हुआ पाया गया है. माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी कभी भी ऐसा कदम नहीं उठा सकती और स्कूल के शिक्षक झूठ बोल रहे हैं. बच्ची के शव को शादनगर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अराध्या 10वीं कक्षा में फेल हो गई थी और पढ़ाई में भी कमजोर थी. माना जा रहा है कि शिक्षकों से परेशान होकर उसने कक्षा में आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सब साफ होगा.

Advertisements