अचानक उठा पेट दर्द, दो सगे भाइयों की मौत:रात को पुरी-पनीर की सब्जी और मिठाई खाई थी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

करौली के हिंडौन सिटी के बरगमा में रविवार सुबह दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई। रविवार सुबह 4 बजे दोनों के पेट में तेज दर्द होने पर परिजन हिंडौन के जिला हॉस्पिटल ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि रात को सभी ने पुरी-पनीर की सब्जी और मिठाई खाई थी। इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सदर थाना एएसआई रजन लाल ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल फूड पॉइजनिंग, सर्प दंश सहित अन्य कारणों के आधार पर जांच की जा रही है।

सभी घरवालों ने खाई थी पुरी, पनीर की सब्जी और मिठाई

बच्चों के पिता लच्छी जाटव ने बताया- रक्षा बंधन पर घर पर रिश्तेदार आए हुए थे। पूरी, पनीर की सब्जी बनाई गई थी और सभी ने घर पर आई हुई मिठाई भी खाई थी। रात करीब 10 बजे दोनों बच्चे खाना खाने के बाद अलग-अलग चारपाई पर सो गए थे। छोटा बेटा सुशील (8) पिता लच्छी जाटव के साथ और बड़ा बेटा मनीष (11) मां सोनम के साथ सो रहा था।

सुबह करीब 4 बजे दोनों बच्चों के पेट में तेज दर्द होने पर वे चिल्लाने लगे। इससे हमारी नींद खुली और उन्हें संभाला। बच्चों का पेट दर्द ज्यादा था तो सुबह करीब 6 बजे जिला हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया उन्हें नहीं पता कि किस कारण से बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ। त्योहार पर दोनों बच्चों ने दिनभर पतंगबाजी भी की थी।

विसरा एफएसएल के लिए भेजा

हिंडौन जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय सिंह मीना ने बताया-दोनों बच्चों की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। सदर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया है। मेडिकल बोर्ड ने मौत के स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया है और दोनों बच्चों की विसरा एफएसएल को भेजी गई है।

दो ही संतान थी, दोनों की मौत

बच्चों के पिता लच्छी जाटव मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। उनके दो ही बेटे थे, दोनों की एक साथ मौत हो गई। मनीष (11) कक्षा 5 और छोटा बेटा सुशील जाटव (8) कक्षा 2 में गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे।

Advertisements