जबलपुर : संस्कारधानी जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन स्टेशन जाने वाली 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो गोंडवाना एक्सप्रेस के M1 एसी कोच का बताया जा रहा है, जिसमें कोच के अंदर झरने के तरह पानी गिरने लगा. जिस दौरान ये घटना घटी, उस दौरान ट्रेन सागर के पास थी और तभी तेज बारिश शुरू हो गई. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये बारिश का पानी था या ट्रेन के एसी का.
ट्रेन में जैसे झरना बहने लगा हो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसी वेंट से काफी जोर से पानी बहने लगता है, जिससे यात्री व उनका सामान भी भीग जाता है. बचाव के लिए यात्री वेंट के नीचे चादर बांध देते हैं, पर पानी की धार इतनी तेज होती है कि चादर भी उसे रोक नहीं पाती.
दिल्ली में बदला गया कोच, यात्री हुए परेशान
इस घटना की सूचना जब रेल मंत्रालय को दी गई तो रात में झांसी स्टेशन पर अधिकारी कोच में पहुंचे और उन्होंने खुद इस घटना का जायजा लिया. हालांकि, यात्रियों को इसी परेशानी के साथ अपना सफर जारी रखना पड़ा और दिल्ली जाकर जब ट्रेन रुकी तब कहीं इस कोच को बदला जा सका. लोगों ने इस ट्रेन का वीडियो बनाकर रेल मंत्री को भी ट्वीट किया है. कांग्रेस ने ट्रेन के अंदर गिरते पानी के मामले पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यह रेल मंत्री नहीं बल्कि रील मंत्री की रेल है और इसमें सफ़र के साथ झरने का मजा भी लिया जा सकता है. इस मामले में रेल मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
रेलवे का क्या है कहना?
इस मामले में जबलपुर डिविजन के डीआरएम ने कहा, ” मामले की जानकारी लगते ही तत्काल रेलवे स्टाफ को दमोह और सागर स्टेशन पर जांच के लिए भेजा गया, वहीं कोच का पूरा मेंटेनेंस निजामुद्दीन में संभव हो पाया. ट्रेन के सुपरवाइजर या जो भी इसकी देखरेख में लापरवाही करने के दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.”