Vayam Bharat

Stock Market: अचानक सेंसेक्स 1500 अंक उछला… निफ्टी ने भी रचा इतिहास, इन शेयरों में तूफानी तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को अचानक तूफानी तेजी देखने को मिली और Sensex-Nifty सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए हाई लेवल पर पहुंच गए. मार्केट क्लोज होने के ठीक आधे घंटे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1500 अंक उछलते हुए 83000 के पार निकल गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 500 अंक उछलकर 25,429 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.इस बीच HDFC Bank, Hindalco और Bharti Airtel के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, जिन्होंने मार्केट को सपोर्ट किया और ये जोरदार तेजी देखने को मिली. इस बीच Nifty 50 के सभी 50 शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

मार्केट बंद होने से ऐन पहले रचा इतिहास

ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों का असर गुरुवार को सुबह शेयर बाजार (Stock Market) पर देखने को मिला था और इसकी दमदार शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक उछलकर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ ओपन हुआ था. वहीं दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक यानी मार्केट क्लोज होने से 20 मिनट पहले ही अचानक सेंसेक्स और निफ्टी में ऐसा उछाल आया कि सारे रिकॉर्ड टूट गए और बाजार ने नया इतिहास रच दिया. एक ओर जहां इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने 83,000 का आंकड़ा पार कर लिया, तो वहीं निफ्टी 25,400 के पार निकल गया.

खबर लिखे जाने तक BSE का सेंसेक्स 1,550.59 या 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 83,116.19 के ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर NSE का निफ्टी 511 अंक की उछाल के साथ 25,433.35 का रिकॉर्ड लेवल छू लिया था. हालांकि, कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1439.55 अंक या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 82,962.71 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके साथ ही निफ्टी 470.45 या 1.89 फीसदी चढ़कर 25,388.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.

ये 5 शेयर बने बाजार के ‘हीरो’

Stock Market में अचानक आई इस तूफानी तेजी के बीच लॉर्जकैप कंपनियों में शामिल Bharti Airtel Share 4.38% की तेजी के साथ 1647 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा Hindalco Share 4.37% चढ़कर 676 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा NMDC Share 4.35%, LIC Housing Share 4.03% की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. Max Health का शेयर भी 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 913 रुपये पर पहुंच गया था.

अगर बात लार्जकैप कंपनियों से बाजार को मिले सपोर्ट की करें, तो लिस्ट में और भी शेयरों के नाम शामिल हैं. इनमें HDFC Bank Share, NTPC Share, M&M Share, Adani Ports Share, L&T Share, Tata Steel Share, Kotak Bank Share, SBI Share, Tech Mahindra Share भी आगे रहे. इनमें 2-4 फीसदी तक की तेजी आई.

निवेशकों ने झटके में कमाए 6 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान आई इस तूफानी तेजी के चलते निवेशकों की भी मौज हो गई और उनकी दौलत में करीब 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. दरअसल, बीएसई पर लिस्टे़ड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (BSE MCap) 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गया.

बाजार में अचानक तेजी के पीछे क्या कारण?
अब बात करें शेयर बाजार में अचानक आई इस तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो ग्लोबल फैक्टर इसमें शामिल हैं. दरअसल, अमेरिका में महंगाई दर (US Inflation) के आंकड़े जारी होने के बाद बाजार में विदेशी निवेश की उम्मीदों में उछाल आया है. ऐसा माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है.

इन ग्लोबल संकेतों के चलते सुबह बाजार खुलने के साथ ही पॉजिटिव असर देखने को मिला था, जो मार्केट क्लोज होते-होते जोरदार तेजी में बदल गया. इसके अलावा ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में चौथाई अंकों की कटौती कर सकता है. यह कदम जून में ऐतिहासिक कटौती के बाद इस साल ब्याज दरों में दूसरी कटौती होगी.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Advertisements