‘कार में अचानक लगा फुफकारने, बोला- सांप ने काटा है…’ ड्राइवर ने रोकी गाड़ी, नीचे उतरकर व्यापारी ने समंदर में लगा दी छलांग

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यापारी ने समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना मंगलवार आधी रात को हुई. व्यापारी की पहचान अमित शांतिलाल चोपड़ा के नाम से हुई है. उसकी उम्र 47 साल बताई जा रही है. वो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था. आशंका है कि उसने पेशेवर कारणों से आत्महत्या की है.

इससे टैक्सी ड्राइवर डर गया और उसने टैक्सी किनारे पर खड़ी कर दी. इसके बाद, चोपड़ा ने टैक्सी का दरवाजा खोला और सी लिंक से समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह देख टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत सी लिंक स्टाफ और पुलिस को घटना की सूचना दी.

परिवार में मचा कोहराम

मामले की जानकारी मिलने पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया . पुलिस अधिकारियों ने बताया मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की सूचना परिवार को दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने कहा पूछताछ के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. इसलिए पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है.

टैक्सी में करने लगा अजीब हरकतें

मृतक एक व्यवसायी था. वो नकली आभूषणों का व्यवसाय करता था. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अंधेरी पश्चिम, मुंबई में रहता था. वह मुंबई में ही अपने नकली आभूषणों का व्यवसाय करता था. चोपड़ा ने मंगलवार रात 1 बजे टैक्सी पकड़ी. टैक्सी बांद्रा होते हुए सी लिंक पहुंची.

इस दौरान वह अजीब हरकतें करने लगा. इसी दौरान उसके सांप की तरह फूंक मारी और चिल्लाकर कहा कि उसे सांप ने काट लिया है. इस पर टैक्सी ड्राइवर डर गया उसने गाड़ी रोक दी. नीचे उतरकर उसने आत्महत्या कर ली.

जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस चोपड़ा के आत्महत्या की जांच में जुट गई है. आने वाले दिनों में उनके रिश्तेदारों और बच्चों से भी पूछताछ की जाएगी. क्या चोपड़ा आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे? क्या उन्हें कोई और परेशानी थी? इन सभी सवालों के जवाब तलाशकर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisements
Advertisement