मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब साढ़े 400 करोड़ रुपए की लागत से डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया था. लेकिन काम में किस तरह से लापरवाही बरती गई है, इसका नमूना आज देखने को मिल गया. एयरपोर्ट पर खड़ी एक कार पर कैनोपी टेंट का हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि उस दौरान कार में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था, वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक कार हवाई यात्री को छोड़ने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान ड्रॉप एंड गो साइट पर कार खड़ी करके कार सवार अधिकारी और ड्राइवर बाहर उतर गए. लेकिन चंद मिनट बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी कार के ऊपर कैनोपी टेंट का हिस्सा गिर गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, टर्मिनल बिल्डिंग के पोर्च में केनोपी टेंट लगाया गया है ताकि बारिश का पानी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर न सके. लेकिन बारिश का पानी कैनोपी टेंट से बाहर नहीं निकल पाया और टेंट के ऊपर पानी का भार बढ़ता गया. जिसकी वजह से लोहे के टेंट का एक हिस्सा कार पर गिर गया.
अब इस हादसे के सामने आने के बाद जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं और जांच की जा रही है कि आखिरकार कहां टेक्निकल फॉल्ट आया जिसकी वजह से लोहे का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है.
वहीं, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर हादसे की पूरी जानकारी ली जाएगी. ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. गौरतलब है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है. इस कार्य में तकरीबन 450 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसी साल 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के चंद महीनों में ही एयरपोर्ट से ऐसी तस्वीरें आना कई सवाल खड़े करता है.