Vayam Bharat

Stock Market Rally: अचानक शेयर बाजार ने मारी पलटी… सेंसेक्‍स 2000 अंक चढ़कर बंद, ये स्‍टॉक बने रॉकेट!

भारतीय शेयर बाजार में सप्‍ताह के आखिरी दिन भारी उठापठक देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. लेकिन अब ना सिर्फ रिकवरी की है, बल्कि शानदार तेजी आई है. सेंसेक्‍स अभी 843 अंक चढ़कर 82,133 लेवल पर क्‍लोज हुआ, जबकि Nifty करीब 219 अंक उछलकर 24,768 पर बंद हुआ. इसके अलावा, बैंक निफ्टी में भी अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. वहीं दोपहर तक शेयर बाजार में भारी गिरावट थी. सेंसेक्‍स 1200 अंक तक टूट चुका था और निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट आई थी.

Advertisement

ऐसे में देखा जाए तो सेंसेक्‍स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है. शेयर बाजार में इतनी तेज रिकवरी की वजह हैवीवेट स्‍टॉक में शानदार तेजी और निवेशकों द्वारा लार्ज कैप स्‍टॉक में खरीदारी को माना जा रहा है.

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेयर उछाल पर थे, जबकि तीन शेयर टाटा स्‍टील, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्‍लू स्‍टील दबाव में थे. सबसे तेज उछाल भारती एयरटे (Bharti Airtel) के शेयर में 4.43 फीसदी की आई. इसके बाद कोटक बैंक, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, टाइटन और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी रही, जबकि सुबह के दौरान इन शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई थी.

79 शेयरों ने लगाया अपर सर्किट
वहीं एनएसई की बात करें तो टॉप 50 शेयरों में से 40 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर ही गिरावट पर थे. 79 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया था और 73 शेयरों ने लोअर सर्किट लगाया. इसके अलावा, 83 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर थे और 18 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे.

अचानक गिरावट के बाद क्‍यों आई इतनी तेजी?

कल महंगाई को लेकर अच्‍छे संकेत आए थे और रिटेल इन्‍फ्लेशन कम होने से इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान बढ़ा है.
आज, चीन, हांगकांग जैसे एशियाई बाजारों में गिरावट आई, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्‍छे संकेत है.
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टाइटन के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी आई है. वहीं भारती एयरटेल के शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं.
निवेशकों ने आज लार्जकैप स्‍टॉक में जमकर खरीदारी की है, जिस कारण शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली है.
इन 10 शेयर में सबसे ज्‍यादा उछाल

सबसे ज्‍यादा उछाल की बात करें तो भारती एयरटेल के शेयर 4.42 फीसदी चढ़कर 1681 रुपये पर बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.09 फीसदी चढ़े, ITC के शेयर 2.04 फीसदी चढ़े, भारती हेक्‍साकॉम के शेयर 4.41 फीसदी, पेटीएम के शेयर 3 फीसदी, पेज इंडस्‍ट्रीज के शेयर 2.78 फीसदी, रैम्‍को सीमेंट के शेयर 4.27 फीसदी, वेल्‍सपन लिविंग के शेयर 3.69 फीसदी, एचबीएल इंजिनीयरिंग के शेयर 3.61 प्रतिशत चढ़े और जेबीएम ऑटो के शेयर 3.29 फीसदी चढ़कर बंद हुए.

 

Advertisements