महाराष्ट्र में गन्ना लदा ट्रक पलटा, छह मजदूरों की दबकर मौत, 8 जख्मी

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. बताया जाता है कि गन्ना ले जा रहा एक ट्रक पलट गया. ये सभी मजदूर उसी ट्रक पर बैठे थे. हादसे में मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गयी थी. दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस इंस्पेक्टर सानप ने बताया कि अन्य 8 मजदूरों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Advertisement

कैसे हुआ हादसाः घटना सोमवार अल सुबह की है. रविवार आधी रात के बाद हादसा हुआ. पिशोर में खेतों से गन्ना काटने के बाद मजदूरों ने ट्रक में लोड किया. ट्रक में गन्ना लोड करने के बाद उस पर 14 मजदूर सवार हो गये. रात करीब ढाई बजे जब ट्रक कन्नड़ की ओर जा रहा था, तभी ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार ट्रक पलटने से गन्ने पर बैठे 14 मजदूर गन्ना के नीचे दब गये.

दो घंटे तक चला बचाव कार्यः घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे. उन्होंने गन्ने के ढेर में दबे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ. करीब डेढ़ से दो घंटे तक बचाव कार्य चलता रहा. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस इंस्पेक्टर सनप ने बताया अन्य मजदूरों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो अन्य मजदूरों की मौत हो गयी.

मृतकों के नामः हादसे में मौके पर मरने वालों के नाम मिथुन महारू चव्हाण (उम्र 26), किसन धर्मा राठौड़ (उम्र 30), मनोज नामदेव चव्हाण (उम्र 23) और कृष्णा मूलचंद राठौड़ (उम्र 30 वर्ष) हैं. इलाज के दौरान अस्पताल में विनोद नामदेव चव्हाण और ज्ञानेश्वर देवीदास चव्हाण की मौत हो गई. घायलों के नाम इंदलचंद प्रेमचंद चव्हाण, लाखन छगन राठौड़, सचिन भागीनाथ राठौड़, राहुल नामदेव चव्हाण, रविंद नामदेव राठौड़, सागर भागीनाथ राठौड़, इस्माइल अब्दुल और उमर मूसा भेड़ा बताये गये हैं.

Advertisements