गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली का आरोप, किसानों की शिकायत पर कार्रवाई

मितौली (खीरी): नीमगांव थाना क्षेत्र के बरूई ए गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना किसानों को घटतौली का अंदेशा हुआ.किसानों ने जब तौल काटे की जांच कराई, तो पता चला कि प्रति ट्राली 50-60 किलो गन्ना कम तौला जा रहा था.इस पर किसानों ने मिल कर्मचारियों पर गन्ना तौल में हेरफेर का आरोप लगाया.

Advertisement

तौल बंद होने की जानकारी मिलने पर किसान नेता रवि तिवारी मौके पर पहुंचे और कुंभी चीनी मिल प्रबंधन समिति को फोन पर इस मामले की जानकारी दी.किसानों ने पहले कर्मचारियों को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी करते हुए गन्ना क्रय केंद्र का कामकाज बंद करा दिया.

सूचना मिलने पर सीडीओ मुकेश मौर्य मौके पर पहुंचे और किसानों की उपस्थिति में काटे को सही कराया.इसके बाद गन्ने की तौल दोबारा शुरू की गई. अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी कोई समस्या नहीं होगी.

इस दौरान किसान नेता रवि तिवारी, पन्ना सिंह, गगनदीप तिवारी, कपिल वर्मा, हेमनाथ, अरविंद मिश्रा समेत कई किसान मौजूद रहे.किसानों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Advertisements