Vayam Bharat

धर्म नगरी डोंगरगढ़ को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में और विकसित करने के लिए पीएमओ को भेजेंगे सुझाव

राजनांदगांव :  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Advertisement

वही डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवास पर है राजधानी रायपुर से लेकर धर्मनगरी डोंगरगढ़ तक पूरे प्रदेश में अच्छा ओर शांतिपूर्ण वातावरण है भारत में ऐसे राज्य कम बचे हैं जहां धार्मिक हिंसा न हो उनमें से एक छत्तीसगढ़ प्रदेश है यहां के रहवासी आपस में भाई चारे से है.

वही डोंगरगढ़ में स्थित जैन तीर्थ चंद्रगिरि और डोंगरगढ़ शहर में धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाने को लेकर धन्य कुमार ने कहा कि यह उनका पर्सनल इंट्रेस्ट भी है और इसे लेकर अभी अधिकारियों से सार्थक चर्चा भी हुई है वे पीएमओ ऑफिस में भी डोंगरगढ़ में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में अपने सुझाव भेजेंगे.

 

Advertisements