INSTA से मिला लड़की के सुसाइड अलर्ट, 18 मिनट में पहुंची पुलिस… बचा ली युवती की जान

सोशल मीडिया सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी ही नहीं देता बल्कि कभी-कभी यह लोगों की जान भी बचाता है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के सादात इलाके से आया है. यहां पर सोशल मीडिया की सूचना पर 12 किलोमीटर की यात्रा को पुलिस ने 18 मिनट में तय कर भारी मात्रा में नीद की गोली खाने वाली युवती को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर उसकी जान बचाई.

दरअसल इंस्टाग्राम पर युवती ने अपना वीडियो डालकर सुसाइड का प्रयास किया था. इसकी जानकारी डिजी कार्यालय लखनऊ को हुई और फिर वहां से सादात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सादात पुलिस बगैर देर करते हुए 18 मिनट में युवती के घर पर पहुंचकर उसे तत्काल इलाज उपलब्ध कराया, जिससे उसकी जान बच गई.

क्या था मामला?

मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के एक गांव कहा है. यहां मंगलवार की दोपहर एक युवती ने प्रेम संबंध में हुए आपसी विवाद के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसके लिए उसने दवा की कई गोलियां एक साथ खा ली और दवा खाने का वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. यही वीडियो अपलोड करना यूपी पुलिस और युवती के लिए वरदान साबित हो गया.

आत्महत्या का यह वीडियो जैसे इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ वैसे ही इसका नोटिफिकेशन यूपी डीजीपी कार्यालय लखनऊ पहुंचा. जानकारी के बाद यूपी पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई और मामले की जानकारी सादात पुलिस को दी गई. सादात पुलिस बिना लेट किये हुए युवती के बताए गए लोकेशन पर पहुंच गई.

18 मिनट में 12 KM पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाली युवती का घर सादात थाने से 12 किलोमीटर की दूरी पर था. पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए उसके गांव मात्र 18 मिनट में पहुंच गई. यहां पर उसके सुसाइड करने की जानकारी उसके परिवार के लोगों को भी नहीं थी और वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. परिवार के लोगों को जब अपनी बेटी को भारी संख्या में दवा खाने और आत्महत्या करने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.

युवती की बची जान

पुलिस ने बगैर देर किए महिला कांस्टेबल की मदद से उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां पर उसका डॉक्टर ने तत्काल इलाज शुरू किया. इसके बाद युवती होश में आ गई. होश में आने के बाद सादात पुलिस के साथ में गई महिला कांस्टेबल ने जब युवती से उसके आत्महत्या करने का कारण पूछा. तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के किसी बात से नाराज होकर इस तरह का कदम उठाई थी. उसे अपना जीवन बेकार लगने लगा था, जिसको लेकर उसने भारी संख्या में दवा खा थी.

परिजन ने पुलिस को दिया धन्यवाद

वहीं डॉक्टरों ने बताया कि जिस तरह से पुलिस कम समय में युवती को स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई और उसका इलाज हुआ. उससे युवती की जिंदगी बच गई. युवती की जिंदगी बच जाने पर उसके परिवार के लोगों ने यूपी पुलिस और उनकी पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद दिया. साथ ही उनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आज यदि यूपी पुलिस नहीं होती तो शायद उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं होती.

अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले पर क्षेत्राधिकारी भुडकुडा सुधाकर पांडे ने बताया कि सादात पुलिस को डिजी कार्यालय लखनऊ से इस तरह की जानकारी मिली थी. इसके बाद सादात पुलिस और महिला कांस्टेबल तत्काल मिले लोकेशन पर पहुंची. वहां पर युवती गंभीर स्थिति में थी जिसे परिजनों के साथ लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिससे युवती की जान बच पाई.

Advertisements