Suicide Attempt In Train: सास-ससुर के साथ राजधानी एक्सप्रेस में कर रही थी सफर, अचानक बहू ने काट ली हाथ की नस, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरानी की बात यह है कि महिला अपने सास ससुर के साथ निजामुद्दीन से मुंबई तक जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, तभी आगरा निकलते ही उसने अपने हाथ की नस काट ली. तुरंत इसकी जानकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्रशासन को दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज जारी है.

इसी बीच किसी ने रेल प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद अगले स्टेशन ग्वालियर पर घायल महिला का रेलवे डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे जयारोग्य अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है जहां महिला का इलाज जारी है.

10 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

महिला के द्वारा अपने हाथ की नस काटे जाने और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उसे उतारने के बीच करीब 10 मिनट तक, राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही. फिर देरी से अपने आगे गंतव्य के लिए रवाना की गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने साथ ससुर के साथ सफर कर रही थी. इस दौरान उनकी आपस में कोई कहा सुनी भी नहीं हुई, लेकिन फिर भी महिला ने आत्मघाती कदम उठाया. इस बात को जानकर हर कोई हैरान है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि महिला पहले से ही किसी बात से नाराज थी.

बिजनौर का रहने वाला है परिवार

हालांकि, मामले में घायल महिला और उसके सास ससुर अभी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं. परिवार के बारे में बताया जा रहा है कि वह यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं. वे सभी रायपुर जा रहे थे. लेकिन इस घटना के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि महिला को अपने हाथ की नस काटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisements
Advertisement