कोंडागांव जिले के फरसगांव में 23 वर्षीय नारायण लाल मंडावी ने एक ही दिन में दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। युवक पहले फांसी लगाने की कोशिश की। परिजनों ने समय रहते देख लिया और उसे बचा लिया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जब युवक को घर लाया गया, तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन फिर समय पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी जान बचा ली।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने घटना का संज्ञान लिया है। नारायण मानसिक तनाव से जूझ रहा था। वह जीवन से निराश हो चुका था। अब उसकी काउंसलिंग कराने की योजना बनाई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव पर ध्यान देने की जरूरत है। समय पर सही कदम उठाकर कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।