भरतपुर में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद धारदार हथियार से खुद का गला काटकर सुसाइड कर लिया। पति शराब पीकर घर आया था। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पति ने वारदात को अंजाम दिया। घटना कोतवाली थाना इलाके में नई मंडी हरिजन बस्ती में बुधवार रात 11 बजे हुई।
कोतवाली थाने के ASI बृजलाल ने बताया- मोहनलाल उर्फ मोनू नशे का आदी था। उसके चचेरे भाई रूपेंद्र कुमार ने बताया कि मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ नई मंडी हरिजन बस्ती में रहता था। शराब की लत के कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। कल रात भी मोहनलाल शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से विवाद हो गया। झगड़े के बाद पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गई। इसके बाद मोहनलाल ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।
रूपेंद्र कुमार ने बताया- मोहनलाल और उसकी पत्नी में झगड़े होते रहते थे। कल रात भी काफी झगड़ा हुआ। हमें घटना की सूचना मिली तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस हमारे घर पहुंची और घायल मोहनलाल को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।