छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काट कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की कुछ समय पहले ही सगाई टूटी थी। इसके बाद दूसरे रिश्ते नहीं आ रहे थे। इसकी वजह से वो कई दिनों से डिप्रेशन में था।
मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है, जो कि वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
किराना दुकान चलाता था युवक
इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और घर में ही किराना दुकान चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह घर के बाथरूम में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिवार को शक हुआ। जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
हालांकि, परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले भूपेंद्र की सगाई टूटी थी। इसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा था। यही वजह उसकी आत्महत्या का कारण मानी जा रही है।
कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक
भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था। दुकान पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी साझा नहीं की।
पुलिस कर रही है जांच
दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक के अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। इसके बाद नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी, ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।