मऊगंज : कभी ‘सुसाइड प्वाइंट’ के रूप में कुख्यात रहा मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात बहुती प्रपात अब जल्द ही एक सुरक्षित और मनमोहक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाएगा.मऊगंज जिले में स्थित इस प्राकृतिक धरोहर को निखारने और घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है.
मऊगंज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शुक्रवार को अपने प्रशासनिक अमले के साथ बहुती प्रपात का निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि यहां एक पार्कनुमा पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटकों को एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा.उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए प्रपात के किनारों पर ऊंची जालियां और मजबूत रेलिंग लगाई जा रही हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद जर्जर बिल्डिंग को मरम्मत कर पुलिस चौकी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इससे न केवल सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित होगी, बल्कि हादसों और आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही, पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
बहुती प्रपात का प्राकृतिक वैभव हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है, लेकिन असुरक्षित संरचना और लापरवाही के कारण यहां कई हादसे घट चुके हैं.प्रशासन की इस नई पहल से न केवल प्रपात की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यहां का माहौल भी सुरक्षित और सकारात्मक होगा.
स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर प्रशासन अपने वादों पर अमल करता है, तो बहुती प्रपात मऊगंज ही नहीं, बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सकता है.आने वाले दिनों में यहां हरियाली, बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण के साथ पर्यटक एक नया अनुभव ले सकेंगे.