सुजौली : बिजली लाइन से छू गया पेड़, बुजुर्ग हुए घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश :   बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के घूरेपुरवा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग लच्छीराम अपने घर के सामने लगे सहजन के पेड़ की डाल तोड़ रहे थे इसी दौरान ऊपर से निकली एच टी लाइन से पेड़ की डाल छू गई जिसके चलते एच टी लाइन का करंट लच्छीराम को लग गया.

Advertisement

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरीके से उनको छुड़ाया और मौके पर मौजूद उनके परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए लच्छीराम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर लच्छीराम की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

घटना के पश्चात मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ भी एकत्रित हो गई वहीं मौके पर पहुंचे लाइनमैन मुकेश मौर्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ को कटवा दिया है और ग्रामीणों को विद्युत लाइन ओर पोल से दूरी बनाकर रखने को बोला है जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.

Advertisements