सुजौली : बिजली लाइन से छू गया पेड़, बुजुर्ग हुए घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश :   बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के घूरेपुरवा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग लच्छीराम अपने घर के सामने लगे सहजन के पेड़ की डाल तोड़ रहे थे इसी दौरान ऊपर से निकली एच टी लाइन से पेड़ की डाल छू गई जिसके चलते एच टी लाइन का करंट लच्छीराम को लग गया.

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरीके से उनको छुड़ाया और मौके पर मौजूद उनके परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए लच्छीराम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर लच्छीराम की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

घटना के पश्चात मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ भी एकत्रित हो गई वहीं मौके पर पहुंचे लाइनमैन मुकेश मौर्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ को कटवा दिया है और ग्रामीणों को विद्युत लाइन ओर पोल से दूरी बनाकर रखने को बोला है जिससे किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement