Vayam Bharat

हिमाचल में मजबूत हुए सुक्खू, उपचुनाव में पत्नी की जीत, एक और सीट पर आगे कांग्रेस

देशभर के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग हो रही है. इसमें हिमाचल प्रदेश की भी 3 सीटें शामिल हैं. हिमाचल की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर 10 जुलाई को वोट डाले गए थे, इनमें से देहरा सीट पर हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी ने जीत दर्ज कर ली है, वहीं हमीरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशीष वर्मा ने बाजी मारी है.

Advertisement

हिमाचल की 3 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है. देहरा में 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक होशियार सिंह को 9399 वोटों से मात दी है. वहीं बीजेपी ने सिर्फ हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष शर्मा ने महज़ 1433 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को मात दी है. बात करें हिमाचल के नालागढ़ सीट की तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं. आठवें राउंड की गिनती के बाद उनके पक्ष में 31298 वोट पड़े हैं तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर 6870 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

साख का सवाल, मजबूत हुए सुक्खू

हिमाचल सीएम सुक्खू के लिए ये साख बचाने का चुनाव बन गया था. जहां एक ओर लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इस बार उपचुनाव में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर भी देहरा से चुनावी मैदान में थीं. शुरुआती काउंटिंग में वो बीजेपी प्रत्याशी से लगातार पीछे चल रही थीं, हालांकि बाद में कमलेश ठाकुर ने अच्छी बढ़त बनाई और अंत में उनकी जीत भी हुई. ऐसे में इस जीत से हिमाचल सीएम सुक्खू का ना केवल पार्टी में कद बढ़ेगा बल्कि विधानसभा में भी वो मजबूत होंगे

हिमाचल विधानसभा की मौजूदा स्थिति

68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास सरकार बचाए रखने के लिए पर्याप्त बहुमत है. कांग्रेस के पास जहां 38 सीटें हैं तो वहीं बीजेपी 27 सीटों पर काबिज है. निर्दलीयों के इस्तीफे से खाली हुई 3 सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी 1-1 सीट जीत चुकी है. वहीं नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस आगे चल रही है, यानी निर्दलीयों को अपने पाले में करने के बाद भी उपचुनाव में बीजेपी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ

बीजेपी ने गंवाया मौका?

हिमाचल में तीनों सीटों पर निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. तीनों ही पूर्व विधायक अब बीजेपी उम्मीदवार हैं, लेकिन इन 3 में से सिर्फ 1 सीट पर ही बीजेपी जीत दर्ज कर पाई है, ऐसे में माना जा सकता है कि हिमाचल में खुद को मजबूत करने का मौका बीजेपी गंवाती नज़र आ रही है.

Advertisements