Sukma Naxal Encounter: सुकमा के रायगुड़म में आपरेशन पर निकली फोर्स का नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित

सुकमा: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में नक्‍सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों का अभियान लगातार जारी है। इसी बीच शुक्रवार को सुकमा के नक्सलियों के बटालियन के कोर इलाके में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।

जानकारी के अनुसार डीआरजी और कोबरा के जवान रायगुड़म इलाके में आपरेशन पर निकले थे। सुबह से दो से तीन बार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित हैं। हालांकि इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Advertisements
Advertisement