Vayam Bharat

सुल्तानपुर : कुम्भ मेले के लिए चल रही 2 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में कुम्भ मेले को लेकर रेल सेवा शुरु की जा रही है.दो जोड़ी अनारक्षित रिंग रेल ट्रेन सेवा प्रयागराज से अयोध्या के मध्य 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी.इसमें 28, 29 और 30 जनवरी को ट्रेन सेवा नहीं दी जाएगी.

Advertisement

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जं. से अयोध्या गाड़ी संख्या 04111 ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से प्रातः 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह फाफामऊ, मऊ आइमा, प्रतापगढ़, बेल्हा देवी धाम, सुल्तानपुर, अयोध्या कैंट और अयोध्या होते हुए कई स्टेशनों पर रुकेगी.

इसी प्रकार अयोध्या से प्रयागराज जं. गाड़ी संख्या 04112 ट्रेन अयोध्या से प्रातः 7:45 बजे प्रस्थान करेगी.यह अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, जफराबाद, जंघई, बनारस और प्रयागराज रामबाग होते हुए प्रयागराज जं. पर समाप्त होगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04113 प्रयागराज जं. से बनारस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी.यह प्रयाग, फाफामऊ, जंघई, जफराबाद, बनारस और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.वही बनारस से प्रयागराज जं. गाड़ी संख्या 04114 ट्रेन बनारस से शाम 7:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह जंघई, जफराबाद, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयाग होते हुए प्रयागराज जं. पर पहुंचेगी.

Advertisements