सुल्तानपुर: निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से गुजरती हैं 4 रेल लाइनें, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाती हैं छात्राएं

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर स्कूली छात्र-छात्राएं रोज अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से चार रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं. सुलतानपुर-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पखरौली स्टेशन पर धीमी गति से जा रही थी. इसी दौरान चार छात्राएं साइकिल उठाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. ट्रेन के हॉर्न बजाने से एक छात्रा का बैग गिर गया. ट्रेन दूर थी, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ.

Advertisement

रेलवे ट्रैक के दक्षिणी तरफ कई स्कूल हैं. इनमें गोसांई बाबा बालिका इंटर कॉलेज, रामबरन महाविद्यालय, बाबा भगवानदास इंटर कॉलेज और जंजीरादास इंटर कॉलेज शामिल हैं. रोजाना सुबह 6 से 7 बजे के बीच करीब 100 छात्र-छात्राएं चार रेलवे ट्रैक पार करते हैं. रेलवे ब्रिज का चौकीदार छात्रों को नहीं रोकता. स्कूल प्रबंधन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पिछले एक महीने में यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है. गौरा उपाध्यायपुर का एक किसान और लंभुआ का एक बाइक सवार ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे.

पखरौली स्टेशन अधीक्षक आर.एस. भारती ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। वे जीआरपी और आरपीएफ को सूचित करेंगे, ताकि कोई हादसा न हो.

Advertisements