Vayam Bharat

सुल्तानपुर: RSS की अनोखी पहल, महाकुम्भ के लिए सुल्तानपुर से भेजी गई थाली और थैला…

सुल्तानपुर: प्रयागराज महाकुम्भ को स्वच्छ रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अनोखी पहल की है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा देश की विभिन्न प्रान्तों से थाली-थैला एकत्रित करके प्रयोग के लिए भेजा जा रहा है, इसी क्रम में सुल्तानपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के देश व्यापी अभियान “अपने कुम्भ को न करें मैला-प्रयोग में लाएं थाली और थैला के तहत आरएसएस कार्यालय से सामग्री भेजी गई है.

Advertisement

पर्यावरण संयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक काशी प्रान्त ने बताया- कृष्ण मोहन ने बताया कि, 5 हजार 4 सौ 41 थाली, 3 हजार 33 गिलास और 10 हजार 1 सौ 11 झोले महाकुम्भ प्रयागराज में अखाड़ों को भेजे गए हैं, जहां-जहां प्रयागराज में अखाड़ों में भण्डारे चलेंगे वहां पर प्लास्टिक और थर्माकोल के स्थान पर इन थालियों का प्रयोग होगा, खास बातचीत में RSS काशी प्रान्त के पर्यावरण संयोजक कृष्ण मोहन ने बताया- अब तक प्रयागराज में 15 लाख थाली और 35 लाख थैला भेजा जा चुका है.

उन्होंने कहा कि, इस बार महाकुम्भ में 50 हजार मैट्रिक टन से ज्यादा डिस्पोजल कचरा जनरेट होने की उम्मीद है और वो कहीं न कहीं गंगा और यमुना के प्रदूषण को भी बढ़ाने वाला है. केमिकल और कचरा खासकर थर्माकोल रूपी प्लास्टिक को कम करने के लिए संघ के लाखों स्वयं सेवक और अनेक सामाजिक संगठनों के प्रयत्न से हर घर से एक थाली और एक थैला लेकर “कुम्भ को न करें मैला आओ प्रयोग करें. थाली और थैला” इस अभियान को गति दिया गया है.

Advertisements