सुल्तानपुर : वाराणसी-सुलतानपुर रेल खंड पर मंगलवार रात एक हादसा हुआ. पखरौली स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई. घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे की है. रेलवे ओवरब्रिज पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि तीन लोग रेलवे ट्रैक के पास पुल के पत्थर पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान मालगाड़ी आ गई.
हादसे के बाद मृतक के दो साथी मौके से भाग गए. मृतक ने क्रीम रंग की शर्ट पहनी थी. उसके पास लाल गमछा था। दुर्घटना में उसका सिर और चेहरा बुरी तरह कट जाने से पहचान नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आसपास के किसी गांव का रहने वाला है. जीआरपी प्रभारी एस के पांडेय के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पहचान न होने की स्थिति में शव को तीन दिन तक मर्चुरी में रखा जाएगा. जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटाया. इसके बाद रेल यातायात सामान्य रूप से जारी रहा.